PM Modi ने क्यों कहा – “गुजरात को निराश कर रहे हैं अदाणी” ? Viral हुआ प्रधानमंत्री का यह तंज

तिरुवनंतपुरम (केरल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के तट पर बनाए गए बहुप्रतीक्षित विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया। करीब 8,867 करोड़ रुपये की लागत से बना यह बंदरगाह भारत के समुद्री व्यापार को एक नई दिशा देगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने मंच से केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर की मौजूदगी में विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पर करारा व्यंग्य किया और बंदरगाह की उपयोगिता पर विस्तार से बात की।

PM मोदी का तंज – INDI गठबंधन का मजबूत स्तंभ हैं पिनाराई विजयन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विजयन की ओर इशारा करते हुए कहा, “मैं मुख्यमंत्री जी को बताना चाहता हूं कि आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। और शशि थरूर जी भी यहां बैठे हैं। आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद में खलल डालने वाला है।” हालांकि उनके भाषण का स्थानीय भाषा में ठीक से अनुवाद नहीं हो पाया, लेकिन पीएम ने कहा कि, “संदेश उन तक पहुंच गया है, जिन्हें पहुंचना था।”

विझिनजाम पोर्ट से बदलेगा भारत का समुद्री परिदृश्य

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय गहरे पानी का यह बहुउद्देशीय बंदरगाह अब भारत के व्यापारिक नक्शे में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। पीएम मोदी ने बताया कि अभी तक भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर होता था जिससे करोड़ों रुपये की हानि होती थी। अब ये पैसा भारत के पास रहेगा, खासतौर पर केरल के विकास में लगेगा।

भारत बनेगा नया ट्रांसशिपमेंट हब, क्षमता होगी तीन गुनी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब वैश्विक समुद्री व्यापार में मजबूत भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हमारे बंदरगाहों की क्षमता पिछले 10 सालों में दोगुनी हो चुकी है। अब टर्नअराउंड टाइम में 30% की कमी आई है। विझिनजाम पोर्ट की ट्रांसशिपमेंट हब क्षमता निकट भविष्य में तीन गुनी हो जाएगी।”

‘गुजरात को निराश कर रहे हैं अदाणी’ – PM मोदी का दिलचस्प बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने कारोबारी गौतम अदाणी को लेकर भी व्यंग्य किया और कहा कि, “गुजरात के लोग शायद निराश होंगे कि गौतम अदाणी ने केरल में इतना बड़ा बंदरगाह बना दिया जबकि वे खुद गुजरात से हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि वामपंथी विचारधारा की सरकार का एक कॉर्पोरेट इकाई के साथ मिलकर काम करना इस बात का संकेत है कि देश अब विकास और प्रगति को प्राथमिकता दे रहा है।

विझिनजाम बंदरगाह: अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत की नई पहचान

भारत के सबसे बड़े पोर्ट डेवलपर अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने इस बंदरगाह को सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत विकसित किया है। यह बंदरगाह रणनीतिक रूप से स्थित है, जिससे बड़े अंतरराष्ट्रीय मालवाहक जहाज यहां रुक सकेंगे। बंदरगाह को 4 दिसंबर 2023 को वाणिज्यिक कमीशनिंग प्रमाणपत्र मिल चुका है।

मोदी सरकार के हाथों भारत की समुद्री ताकत को नया विस्तार

प्रधानमंत्री मोदी के इस उद्घाटन के साथ भारत ने समुद्री व्यापार में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। विझिनजाम पोर्ट न सिर्फ आर्थिक अवसर पैदा करेगा, बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को भी नई ऊंचाई देगा।

Related Articles

Back to top button