FICCI सम्मेलन में बोले PM मोदी- देश के आर्थिक संकेतक उत्साहजनक

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत ने 2020 में उतार-चढ़ाव देखे, पर अब स्थितियां उम्मीद से अधिक तेजी से बेहतर हुई हैं। प्रधानमंत्री उद्योग मंडल फिक्की के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा आज अर्थव्यवस्था के संकेतक हौसला बढ़ाने वाले हैं। संकट के समय देश ने जो सीखा है, उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘चाहे एफडीआई हो या एफपीआई, विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया है।’

मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की प्राण रक्षा को प्राथमिकता दी। उस दिशा में नीतियां बनाईं, फैसले किए।

Related Articles

Back to top button