अंबेडकरवादी वाहिनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लिया गया एकजुटता का संकल्प

राकेश वर्मा

आजमगढ़। आजमगढ़ के नेहरू हॉल के सभागार में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकरवादी वाहिनी का सम्मेलन आयोजित हुआ। संविधान बचाओ कार्यकर्ता प्रशिक्षण के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा साहब के पद चिह्नों पर चलते हुए दलित शोषित और पिछड़ों के अधिकार के लिए संघर्ष का ऐलान किया गया। वहीं उनके अधिकारों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने की बात कही गई। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के बाबा साहब अंबेडकर वादी वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया। वहीं सभी पिछड़ों दलितों को एक होने की बात कही। कार्यक्रम में बसपा सरकार में मंत्री रहे वह वर्तमान में सपा में वरिष्ठ नेता विद्या चौधरी, राम जन्म, दरोगा प्रसाद, सरोज, सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव समेत पार्टी के तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सपा के युवा नेता और समाजसेवी सरफराज आलम उर्फ मंसूर ने कहा कि अंबेडकर वादी वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने विचारों से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है। वहीं आगामी नगर निकाय चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहां की यह आम लोगों के घर का चौखट का चुनाव है, जिसमें उनकी बुनियादी समस्याओं का हल होना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को नेताओं के संदेश के साथ आमजन के बीच जाने की बात कही।

Related Articles

Back to top button