चीन का हवाई जहाज हुआ दुर्घटना ग्रस्त, सभी यात्रियों की मौत

तस्वीरों में देखें, चीन में 132 यात्रियों को ले जा रहे विमान क्रैश की दिल दहला देने वाला भयानक मंजर, धुएं के गुबार से भरा दिखा पहाड़

 

बीजिंग: चीन का एक यात्री विमान दक्षिणी प्रांत गुआंगशी छुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि विमान में 132 लोग सवार थे।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से लिखा है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737′ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया कि जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई। विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था।

वहीं सोशल मीडिया पर इस हादसे की कई भयानक तस्वीरें और वीडियो सामने आए है जिसमें धुएं के गुबार से भरा एक पहाड़ दिखाई दे रहा है। सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना’ (चीन का नागरिक उड्डययन विभाग) की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार, विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य थे। रिपोर्ट के अनुसार, कितने लोग हताहत हुए है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। राहत एवं बचार्व कर्मी मौके पर पहुंच रहे हैं।

समाचार पोर्टल ‘द पेपर’ के अनुसार, गुआनझो बाईयुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक कर्मचारी ने बताया कि हांगकांग के ‘साऊथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने खबर दी कि कुनमिंग से गुआनझो जा रहा विमान एमयू5735 अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा।इस विमान को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:10 मिनट पर कुनमिंग से उड़ान भरनी थी और दोपहर 2:52 बजे गुआनझो पहुंचना था, लेकिन अब बाईयुन हवाई अड्डे के ऐप पर इसे लापता बताया जा रहा है। ‘चाइना ईस्टर्न’, चीन की तीन प्रमुख विमानन कम्पनियों में से एक है।

 

Related Articles

Back to top button