Lucknow में 100 के पार हुआ पेट्रोल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 15 रुपये बढ़े

लखनऊ. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पहली बार पेट्रल (Petrol) ने शतक जड़ा है. बुधवार को पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई. वहीं आम आदमी के किचन पर भी मार पड़ी है. रसोई गैस का घरेलू सिलेंडर (LPG) भी 15 रुपये महंगा हो गया. राजधानी में इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल 100.01 रुपये, भारत पेट्रोलियम के पंप पर 100 रुपये और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर 99.97 रुपये प्रति लीटर बिका.

तेल कंपनियों से जुड़े अधिकारीयों ने बताया कि बुधवार को राजधानी में 27 से 29 पैसे तक की वृद्धि हुई डीजल 30 पैसे बढ़कर 91.85 रुपये हो गया. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 15 रुपये बढ़ने से अब यह 937 रुपये 50 पैसे का हो गया है.

प्रयागराज में भी पेट्रोल ने लगाया शतक
उधर संगम नगरी प्रयागराज में भी पेट्रोल ने शतक लगाया। बुधवार को 29 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़ गई. जिसके बाद प्रयागराज में नॉर्मल पेट्रोल की कीमत 100.01 रुपए प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर हुई 91.86 रुपए प्रति लीटरहो गई. एक्स्ट्रा प्रीमियम या स्पीड पेट्रोल की कीमत करीब ढ़ाई रुपए और ज्यादा बढ़ गई. पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से आम लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. लोगों ने पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने और कीमती कम करने की मांग की.

Related Articles

Back to top button