महेंद्र चौहान के समर्थन में जनवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

उत्तर-प्रदेश के मऊ जिले में समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव की पिटाई का मामला अब राजीनति का रूप ले लिया है । जिसके के लिए अब प्रदर्शन का दौर चल पड़ा है जिससे आने वाले चुनाव में इसका फायदा सभी को पहुँच सके । इसी क्रम में आज मऊ जिले में जनवादी पार्टी ने जिला प्रशासन के माध्यम से धरना प्रदर्शन करने की मांग की थी लेकिन अनुमति नही दी गई जिसके लिए प्रदर्शन करने जा रहे जनवादी पार्टी के लोंग धरना प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन भारी संख्या में आलाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पहुँचकर धरना स्थल पहुचने से पहले ही थाना कोतवाली क्षेत्र के शीतला धाम मंदिर के पास ही सभी रोक लिया । इसके बाद जनवादी पार्टी ने वही पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए राज्यपाल महोदय के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ।

ये भी पढ़ें-अनिल राजभर का बड़ा बयान, ओमप्रकाश राजभर पर बोला हमला

दरअसल आपको पूरा मामला बताते चले कि 1 फरवरी को समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान के ऊपर सीएम योगी आदित्य नाथ के ऊपर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए करणी सेना भारत जिलाध्यक्ष और भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रट परिसर में ही दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी थी जिसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद राजीनति गलियारों में हलचल मच गई जिसके बाद प्रदर्शन का दौर चल पड़ा और करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष और भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाने लगीं है । जिसमे जनवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और जिलाध्यक्ष ने कार्यवाही के लिए धरना प्रदर्शन की मांग की थी लेकिन प्रशासन द्वारा अनुमति नही मिलने पर आज थाना कोतवाली क्षेत्र के शीतला धाम मंदिर के बाहर प्रदर्शन के माध्यम से कार्यवाही की मांग की है ।

 

Related Articles

Back to top button