लॉक डाउन के दौरान खराब सब्जियां खाने को मजबूर लोग

पूरे देश में इस वक्त 21 दिन का लॉक डाउन है। इस दौरान लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि हर राज्य इससे निपटने के लिए हर एक इंतजाम करनी की बात कह रहा है। वहीं इसी बीच शामली से खबर है कि शामली के कांधला में लॉकडाउन के दौरान लोग मजबूरन सड़ी गली सब्जियों को खरीद कर ले जा रहे हैं। लॉकडाउन का आज देशभर में तीसरा दिन है। इसके बावजूद ताजी सब्जियों की सब्जी बाजार में किल्लत देखी जा रही है। जिसके चलते लोगों को सड़ी-गली सब्जियों को ही खरीद कर ले जाना पड़ रहा है। जिला प्रशासन जरूरत के सामानों के लिए समय-समय पर मार्केट खोलने और वाहनों का आवागमन की बात कह रहा है। इसके बावजूद भी मार्केट की हालत देखी जाए तो लोग मजबूरन ऐसी सब्जियों को खा रहे हैं, जिसे खाने से उनकी सेहत खराब हो सकती है।

दरअसल देशभर में संक्रमण रोग कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन का आह्वान किया गया था। लॉक डाउन को लेकर के शामली जिले में लोग मजबूरन मार्केट से खराब सब्जियों को खरीद रहे हैं। क्योंकि मंडी में लॉक डाउन के चलते ताजी सब्जियों का आना बंद हो गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में लोग अपनी सेहत से खिलवाड़ भी कर रहे हैं। वहीं शामली जिलाधिकारी जगजीत कौर ने तस्वीरों को देखकर कहा कि जल्द ही इस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि शामली जिले में जरूरत के सामान के लिए सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक का बाजार खोले जाने का समय निर्धारित किया गया है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button