अद्भुत है काशी का यह मठ, सालों से जारी है राम मंदिर के लिए अखंड कीर्तन

राम मंदिर निर्माण के लिए काशी के इस मठ में शुरू हुआ था अखण्ड कीर्तन का पाठ, आज भी है जारी, फैसले के लेकर सन्त समाज उत्साहित

राम मंदिर निर्माण को लेकर वैसे तो पूरे देश मे लोग यज्ञ हवन और पूजा पाठ कर रहे है। लेकिन वाराणसी का एक ऐसा मठ है, जहां 24 घण्टे रोजाना अखण्ड राम कीर्तन का पाठ किया जाता है | इसी मठ में मौजूद राम मंदिर अखण्ड ज्योति भी जलाई जाती है। दरसअल वाराणसी के अस्सी इलाके के रामजानकी मठ में अखण्ड कीर्तन पाठ की शुरुआत सन्त पंजाबी बाबा ने अयोध्या में रामलला के मन्दिर को लेकर शुरू किया था |

वहीँ मंदिर निर्माण को लेकर फैसला आने में इतना वक्त लग गया कि 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद को विध्वंस किया गया | लेकिन आज तक मंदिर निर्माण को लेकर फैसला नही आया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि आज की तारीख में मंदिर और मस्जिद के विवाद की सुनवाई पूरी हो गयी है और लंच के बाद इस पर फैसला भी आ जायेगा। लेकिन काशी में मन्दिर के निर्माण को लेकर लिया गया संकल्प आज भी जारी है और राम जानकी मंदिर में आज भी मठ में रामलला के सामने सन्त समाज बैठ कर अखण्ड कीर्तन कर रहा है। वही फैसले को लेकर संत समाज भी उत्साहित है।

Related Articles

Back to top button