सल्ट उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान शुरू, नौ बजे तक आठ प्रतिशत मतदान

नैनीताल,उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए
शनिवार सुबह से मतदान शुरू हो गया है और नौ बजे तक आठ प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव अधिकारी राहुल साह ने बताया कि अभी तक मतदान शांति पूर्ण से चल रहा है। मतदाता सुबह के समय घरों से कम निकले और सुबह नौ बजे तक कुल आठ प्रतिशत मतदान हुआ है।  साह ने बताया कि कुछ जगहों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में शिकायत मिलने के कारण मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई लेकिन प्रशासन की सक्रियता के चलते मतदान शुरू कर दिया गया।

सल्ट उपचुनाव के लिए भाजपा के महेश जीना और कांग्रेस की गंगा परोसी समेत कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं और 96241 मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे।

Related Articles

Back to top button