पशुपति पारस ने ‘X’ पर फोटो शेयर करके अटकलों को दिया विराम

पशुपति कुमार पारस एनडीए गठबंधन से खासे नाराज़ थे। उनके भतीजे चिराग पासवान की पार्टी को लोकसभा सीट शेयरिंग में हिस्सा मिला था लेकिन चाचा पशुपति पारस खाली हाथ ही रह गए थे। ऐसे में अटकलें लग रही थी कि हो सकता है कि वह इंडिया गठबंधन में चले जाएं। ये अटकले थी कि शायद वह अपनी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ें।

पशुपति पारस की नाराज़गी इस बात से ही लगाई जा सकती थी कि उन्होंने खाद्य और प्रसंस्करण पद से इस्तीफा दे दिया था। जब उन्होंने इस्तीफा दिया था, तो कहा था कि मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है।

लेकिन आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ X यानि कि ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है।

बिहार में एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीटे दी थी और चाचा को एक भी सीट नहीं मिली थी। इसी वजह से उन्हें झटका लगा था।

Related Articles

Back to top button