ब्रेकिंग: 7 लोगों की आत्महत्या में ससुर का बड़ा दावा, कहा – “हत्या है ये”.. इस आदमी को ठहराया जिम्मेदार

हरियाणा के पंचकूला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के सात लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन मृतका रीना मित्तल के पिता राकेश गुप्ता ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना ने न केवल क्षेत्र में सनसनी फैलाई है, बल्कि पुलिस और फोरेंसिक टीम को भी गहरी जांच में झोंक दिया है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल।

ससुर ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मचे हंगामे के बीच रीना के पिता राकेश गुप्ता ने कहा कि उनकी बेटी की मौत एक योजनाबद्ध हत्या है। उन्होंने दावा किया कि दामाद प्रवीन मित्तल ने जहर देकर उसकी बेटी के साथ-साथ उसके तीन बच्चों की भी हत्या कर दी। राकेश गुप्ता ने भावुक होकर कहा, “मैंने प्रवीन को हमेशा सहयोग दिया, लेकिन बदले में धोखा मिला।”

संपत्ति और आर्थिक मदद देने के बावजूद मिला धोखा

राकेश गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने प्रवीन मित्तल को घर खरीदने में मदद की और बिजनेस के लिए देहरादून में पैसे भी दिए। इसके बावजूद प्रवीन ने उनका भरोसा तोड़ा और अपनी पत्नी व बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी इस तरह से दुनिया छोड़ देगी।

अलग हुआ रीना का अंतिम संस्कार, परिजनों में झड़प

रीना के अंतिम संस्कार को लेकर प्रवीन मित्तल और राकेश गुप्ता के बीच टकराव देखने को मिला। राकेश गुप्ता का कहना था कि वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार स्वयं करेंगे और किसी को शव को छूने नहीं देंगे। दूसरी ओर प्रवीन अपनी बेटी के शव को अपने तरीके से संस्कार करने पर अड़ा था। इस पर दोनों पक्षों में झड़प हुई, लेकिन रिश्तेदारों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

सातों शवों का पोस्टमार्टम, बिसरा रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस के मुताबिक, मृतकों के शव सेक्टर-6 सिविल अस्पताल पंचकूला में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए। डीसीपी अमित दहिया ने जानकारी दी कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कर बिसरा रिपोर्ट जांच के लिए करनाल की मधुबन लैब भेज दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पारिवारिक आर्थिक संकट बना आत्महत्या की वजह

प्रवीन मित्तल के ससुर राकेश गुप्ता के अनुसार, प्रवीन ने करीब 10 साल पहले एक करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिससे वह बिजनेस करना चाहता था। इसके लिए वह परिवार सहित देहरादून चला गया, लेकिन घाटे के कारण वह तनाव में रहने लगा। प्रवीन पिछले 10 वर्षों से परिवार से संपर्क में नहीं था।

सुसाइड नोट में उजागर हुई आर्थिक तंगी की बात

पुलिस को दो सुसाइड नोट मिले हैं—एक कार के डैशबोर्ड पर और दूसरा बैग में। इन दोनों नोटों की फोरेंसिक जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में इसमें प्रवीन की आर्थिक स्थिति और फाइनेंसरों के दबाव का उल्लेख है। डीसीपी (क्राइम) अमित दहिया ने बताया कि प्रवीन के मोबाइल से मिले नंबरों की जांच कर फाइनेंसरों से पूछताछ की जाएगी।

फाइनेंसरों की धमकी से डरा हुआ था परिवार

परिजनों का आरोप है कि फाइनेंसर प्रवीन मित्तल को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसी दबाव में आकर परिवार ने सामूहिक आत्महत्या जैसा कदम उठाया। हालांकि, रीना के पिता इसे हत्या मानते हैं और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

मृतकों की पहचान और परिवार का हाल

इस घटना में जिन सात लोगों की मौत हुई उनमें प्रवीन मित्तल (42), पत्नी रीना मित्तल (38), मां विमला (71), पिता देशराज (72), जुड़वां बेटियां ध्रुविका और डलिशा (11), और बेटा हार्दिक (14) शामिल हैं। पूरा परिवार एक ही कार में मृत पाया गया था।

आत्महत्या या हत्या—जांच के घेरे में परिवार की मौत

पंचकूला में हुई इस भयावह घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं, वहीं रीना के पिता इसे साजिशन हत्या बता रहे हैं। अब सच्चाई का पता बिसरा रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही चल पाएगा।

Related Articles

Back to top button