पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने बताया 4 साल के अपने यह काम

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने बताया 4 साल के अपने यह काम, 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छता अभियान की शुरुवात की गई।

2 करोड़ 18 लाख इज्जत घर बनाये गए,24 हजार 409 करोड़ का भुगतान किया गया।

2018 में उत्तर प्रदेश ओडीएफ घोषित कर दिया गया।

प्रदेश की 58 हजार ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बनाने का लक्ष्य बनाया गया है।

प्रदेश में अब तक 43 हजार 830 शौचालय का निर्माण पूर्ण हो गया है।

ये भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

गंगा समागम में अब तक 1030 ग्राम पंचायतों में से अब तक 22 जनपदों की कुल 847 ग्राम पंचायतों की ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना तैयार की गई

बेस लाइन सर्वे के आधार पर पूरे प्रदेश को ओडीएफ घोषित कर दिया है।

पंचायत चुमाव को लेकर जवाब – परिसीमन कर लिया है, आरक्षण का कार्य पूरा करके समय से चुनाव से होगा।

मुख्तार मामले पर कहा कि जिस तरह से फर्जी केस पर कांग्रेस ने ट्रांसफर कराया कांग्रेस का साथ अपराधियो के साथ है।

Related Articles

Back to top button