बीकेयू की अग्निपथ के विरोध में पंचायत – देखे विडियो

बीकेयू की अग्निपथ के विरोध में पंचायत - देखे विडियो

बीकेयू की अग्निपथ के विरोध में पंचायत

 

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के बिटावदा गांव में मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने अग्नीपथ योजना के विरोध में किसान पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान किसान पंचायत में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता एवं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। जय जवान जय किसान कार्यक्रम के तहत किसानों ने अग्निपथ योजना के विरोध के साथ-साथ गन्ना भुगतान और किसानों की विभिन्न अन्य मुद्दों को लेकर इस पंचायत का आयोजन किया था। हालांकि उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अग्नीपथ योजना के विरोध में 4 पंचायतें होनी थी जिसमें मथुरा के बाद मुजफ्फरनगर की ये पंचायत दूसरी है। वहीं भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित की गई इस पंचायत में हजारों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लेते हुए अपनी विभिन्न समस्याओं से संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत को अवगत कराया। हालांकि इस पंचायत में अग्निपथ योजना का खुलकर भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर इस योजना का विरोध किया। वही किसानों की मानें तो दिल्ली आंदोलन के दौरान जो सरकार ने वादे किए थे उन सभी वादों को सरकार पूरा करें।

 

वही मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया देखो उद्देश्य है जो अग्नीपथ योजना हम पूर्ण रूप से ये संगठन इसका विरोध करता है, जो गन्ने का भुगतान है उसका भुगतान किया जाए, जो बिजली अपॉइंटमेंट पार्लिमेंट में रखा गया है उसको वापसी ले, दिल्ली के आंदोलन में समझौता हुआ था। बेरोजगारी की बहुत बुरी स्थिति है, बिजली का है फसलों के दाम के सवाल है, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करें, एमएसपी गारंटी कानून यह सब हमारे मुद्दे है जिसको लेकर हम यहां आज बैठे हैं। गन्ना भुगतान की है इन मिलो और डीएम को घेरना पड़ेगा अगला प्रोग्राम रखेंगे एक, यहां पर का पूरा विरोध है हाथ उठाकर।

Related Articles

Back to top button