MHA का आदेश, लखीमपुर खीरी में 6 अक्टूबर तक तैनात रहेंगी केंद्रीय बलों की चार कंपनियां

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद से ही इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अब केंद्रीय गृह मंत्रीलय ने आदेश जारी किया है कि 6 अक्टूबर तक लखीमपुर खीरी में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों की तैनाती रहेगी। रविवार की हिंसा में कुल 8 लोगों की जान गई थी।

उत्तर प्रदेश सरकार के निवेदन के बाद गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 6 अक्टूबर तक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की चार कंपनियां लखीमपुर खीरी में तैनात रहेंगी। इनमें से दो रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियां होंगी और बाकी दो सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी की।

गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को ही यह आदेश जारी किया गया था। आदेश जारी करने के कुछ ही देर बाद एसएसबी की दो कंपनियां और आरएएफ की एक कंपनी को इलाके में तैनात कर दिया था। वहीं, आरएएफ की दूसरी कंपनी कुछ ही देर में इलाके में पहुंचेगी।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती की समयावधि फिलहाल 6 अक्टूबर तक है लेकिन जरूरत के हिसाब से इसे बढ़ाया या घटाया जा सकता है। सूत्र ने यह भी बताया कि इलाके में केंद्रीय पुलिस बलों के करीब 500 जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, रविवार की घटना में अब तक 8 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

बता दें कि किसान संगठनों की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को गाड़ी से कुचला। हालांकि, आशीष मिश्रा ने संयुक्त किसान मोर्चा के आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वह घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे।

Related Articles

Back to top button