भारत बंद को लेकर बिहार में विपक्ष एकजुट, सफल बनाने को लेकर नेताओं ने कसी कमर

किसान संगठनों के मंगलवार को आहूत भारत बंद को लेकर बिहार के सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया है।राजद-कांग्रेस व वाम दलों के साथ राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है। नेताओं ने आह्वान किया है कि बं को सफल बनायें. हालांकि बंद में आपात व आवश्‍यक सेवाओं को बंद से मुक्‍त रखा गया है। वही बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है। कल है भारत बंद आरजेडी की तरफ से बताया गया है कि पार्टी के नेता-कार्यकर्ता पूरे बिहार में बंद के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे। तेजस्वी यादव भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरेंगे। कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि नया कृषि कानून किसानों का हक मारने की साजिश है। इसे कांग्रेस कभी सफल होने नहीं देगी। किसान संगठनों के बंद को समर्थन देकर कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला व पंचायत स्तर तक इसे सफल बनाएंगे। उपेंद्र कुशवाहा के मुताबिक सभी जिलों में भारत बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता तैयार हैं। केंद्र सरकार को नए कृषि कानून को रद करना होगा।

यवाम दलों की तैयारी वाम दलों ने सभी 38 जिलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि बंद के दौरान आपात सेवाओं को बाधित नहीं करना है। भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी माले के राज्य सचिव कुणाल, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, फारवर्ड ब्लॉक के अमेरिका महतो और आरएसपी के वीरेंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत बंद को सफल बनाने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर सारी तैयारियां की गई हैं। एम्बुलेंस, अस्पताल और मिल्क वैन समेत जनहित से जुड़ीं सारी आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया हैपुलिस-प्रशासन अलर्ट बंद के दौरान उपद्रव व हंगामे के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश जारी किया है। स्पष्ट निर्देश है कि बंद से आम लोगों को परेशानी नहीं हो। इसके अलावा प्रशासन के स्तर से भी प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है।

Related Articles

Back to top button