तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र से हिल गई विपक्ष की सरकार, 1 करोड़ नौकरी देने का वादा।

आरजेडी की घोषणा पत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले।

लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “परिवर्तन पत्र’ के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं। अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे। आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोजगारी से आजादी मिलनी शुरू हो जाएगी।

महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए तेजस्वी ने कहा “इस आने वाली रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।इसके अलावा, उन्होंने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की. लंबे समय से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जा रही है। आरजेडी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की भी बात कही है।तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी हम कुछ कहते हैं, तो उसका मतलब होता है, हम उस पर अमल करते हैं। हमने साल 2020 के चुनावों के दौरान उठाए गए अपने मुद्दों को उन 17 महीनों में आगे बढ़ाया, जिनकी हमें इजाजत दी गई थी। हमने 5 लाख सरकारी नौकरियां दीं।

Related Articles

Back to top button