ऑपरेशन क्लीन जारी, एक और बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगी

झाँसी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। आज रात एरच थाना एरच अतर्गत रात करीब 01.45 बजे थानाध्यक्ष एरच व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम की गुरसराय-एरच रोड, गुरसराय बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान काले रंग की पल्सर सवार दो बदमाशों को रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश को जा लगी और वह घायल हो गया।

घायल बदमाश ने अपना नाम सुनील कुमार गौड निवासी सब्जी मण्डी नैनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज तथा दूसरे पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम रामचंद्र निवासी मुराद्दीन पुर थाना उतरावा जनपद प्रयागराज बताया। उनके पास से पुलिस ने चोरी किये गये समान को बेचकर अर्जित किये गये 50 हजार रुपये नकद, 01 बोरी में बिजली के सामान, 02 तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार पूछ-ताछ पर बदमाशों ने बताया कि एक जुलाई 2021 को उन्होंने द्वारा थाना बड़ागाँव क्षेत्र के डालखण्ड नहर, विद्युत उपखण्ड से ट्रांसफार्मर से 700 ली0 तेल व ताँबा निकालने की घटना को अंजाम दिया था। उक्त बरामद 50 हजार रु0 उसी सामान को बेचकर अर्जित करने की बात बतायी गयी। गिरफ्तार बदमाशों का डकैती डालने के कई मामलों में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

Related Articles

Back to top button