भोपाल में खुले कोचिंग संस्थान, करना होगा इन निर्देशों का पालन

कोरोना(coron)काल में थम चुकी ज़िन्दगी अब फिर से दौड़ने को तैयार है, इसी के चलते अब भोपाल के लिए अच्छी खबर है| एक लम्बे समय से बंद पड़े कोचिंग संस्थानों को अब खुलने का आदेश जारी हुआ है, अब भोपाल में सभी दिन छात्र कोचिंग में आ सकेंगे लेकिन क्लास में अभी सिर्फ 50 फीसदी ही छात्र ही बैठ सकेंगे। कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

एक दिन छोड़ के attend करनी होगी class

वहीं पहले छात्र को एक दिन छोड़ कर कोचिंग में आना होता था, लेकिन अब यह बाध्यता खत्म कर दी है। पहले एक छात्र मात्र तीन दिन ही कोचिंग आ पा रहा था। इसकी वजह से कोचिंग संस्थानों की मांग थी कि संस्थानों को पूरा खोला जाए।

social distancing का करना होगा पालन

वहीं आदेश के अनुसार सोशल दूरी का भी ख्याल रखना है और अन्य कोरोना नियमों का पालन करना होगा। वहीं बैठने एक क्लास में 50 फीसदी छात्र बैठ सकेंगे। इन नियमों की ढिलाई से संस्थानों को भी काफी राहत मिली है।

Related Articles

Back to top button