दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र आज, किसानों से जुड़े मुद्दों पर होगा मंथन

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने 26 नवंबर को विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र (Delhi Assembly Special Session) बुलाया है. अरिवंद केजरीवाल सरकार इस सत्र में किसानों से जुड़े 3 अहम संकल्‍प प्रस्‍ताव ला रही है. दरअसल आज किसान आंदोलन (Kisan Andolan) का एक साल पूरा हो रहा है और दिल्ली सरकार इस बहाने पंजाब चुनावों में लीड लेना चाहती है. इसलिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. यह सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा.

वहीं, एक दिन के विशेष सत्र को लेकर सरकार की ओर से बताया गया है कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 26 नवंबर को किसानों के मुद्दे पर होगा. इसमें तीन संकल्प प्रस्ताव लाए जाएंगे. इसमें केंद्र सरकार से 700 से ज्‍यादा जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजे की मांग, MSP पर गारन्टी कानून की मांग और यूपी के लखीमपुर मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का निलंबन और गिरफ्तारी की मांग शामिल है.

Related Articles

Back to top button