Newsnasha के सवाल पर अखिलेश ने बताया बाबा क्यों कर रहे हैं समाजवादियों को हाउस अरेस्ट

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता दिल्ली के तीनों किसान कानूनों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहा है इसी वजह से सरकार घबराई हुई है, अखिलेश यादव ने दावे के साथ कहां की जितने झूठे मुकदमे समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर लगे हैं उतने झूठे मुकदमे किसी के ऊपर नहीं लगे होंगे, साथ में अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि और यह वही कर सकता है जिसका बहुत छोटा दिल हो और यह वही कर सकता है जो जनता के सामने सच ना बोल पाए जनता को यह ना बता पाए यह कानून उनके लिए बने हैं या उनका लिए डेथ वारंट है।

 

 

साथ में अखिलेश यादव ने सरकार से यह सवाल भी पूछा कि सरकार बताए कि एमएसपी कहां मिल रहा है सरकार वह जगह बताएं जहां पर किसानों को एमएसपी मिल रहा है अखिलेश यादव ने कहा कि इस वक्त किसानों की यह स्थिति है कि किसान लुट गया बर्बाद हो गया मगर किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है

 

अखिलेश यादव ने यह भी सरकार से पूछा कि उस किसान का नाम बताएं जिस किसान को अट्ठारह सौ से ऊपर एमएसपी पर दाम मिला है साथ में अखिलेश यादव ने सरकार के लिए यह भी सलाह दी कि सरकार जनप्रतिनिधियों से भी एक बार पूछ ले जमीनी हकीकत क्या है

 

यह तमाम जो जनता के मुद्दे समाजवादी पार्टी उठाती है तो सरकार समाजवादियों को रोकने में लग जाती है मगर समाजवादी रुकने वाले नहीं हैं और 22 में उत्तर प्रदेश में सरकार बदलेगी और खुशहाली आएगी।

Related Articles

Back to top button