चुनाव आयोग की कार्रवाई पर कमलनाथ बोले- यह मेरी आवाज को आवाज को दबाने का प्रयास

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर आगामी तीन नवम्बर को मतदान होना है। इससे पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया। इस पर कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मेरी आवाज़ को दबाने का प्रयास है। जनता इसका जवाब देगी।

कमलनाथ ने शुक्रवार देर शाम चुनाव आयोग के फैसले को लेकर ट्वीट करते हुए कहाो कि -‘अब जनता फ़ैसला करेगी। मेरी आवाज़ को रोकने का, दबाने का प्रयास है। कांग्रेस की आवाज़ को कुचलने का प्रयास है। सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। जनता सच्चाई का साथ देगी।

दरअसल, कमलनाथ ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को गत दिनों एक चुनावी सभा में आइटम कहकर संबोधित किया था। इसी बयान को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार को एक आदेश जारी कर उपचुनाव में उनके स्टार प्रचारक के दर्जे को समाप्त कर दिया।

Related Articles

Back to top button