पश्चिम बंगाल में कम हुई कोरोना मरीजों की संख्‍या, जानिए रिकवरी रेट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोनावायरस का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। यहां 24 घंटों के दौरान रिकवरी रेट बढ़कर 90.34 फीसदी के पार पहुंचा है लेकिन मरने वालों की संख्या नहीं घट रही है।
बुधवार को राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटे के दौरान राज्य भर में कुल 44131 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से 3872 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस वजह से राज्य भर में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 416984 हो गई है। 24 घंटे में 4431 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसकी वजह से स्वस्थ होकर घर लौटने वाले लोगों की कुल संख्या 376696 पर पहुंची है। पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की मौत हो गई है जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7452 हो गई है। एक्टिव लोगों की संख्या में 608 की कमी हुई है और 32836 मरीज संक्रमित रह गए हैं जो विभिन्न अस्पतालों में चिकित्साधीन हैं। राज्यभर में अब तक कुल 5047335 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। इनमें से 8.26 फ़ीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button