1 नवंबर फिरोजाबाद जिला प्रशासन को मिला रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र

रविवार को फिरोजाबाद जिला प्रशासन को टूंडला रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसको लेकर आज टूण्डला रेलवे स्टेशन परिसर में क्षेत्राधिकारी टूण्डला, एसडीएम टूण्डला की मौजूदगी में आरपीएफ,जीआरपी और सिविल पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया।

दरअसल रविवार शाम को फिरोजाबाद जिला प्रशासन को टूण्डला रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। और पत्र की गंभीरता को समझते हुए आज टूंडला रेलवे स्टेशन परिसर में क्षेत्राधिकारी टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव और उप जिलाधिकारी टूंडला बुशरा बानो की मौजूदगी में आरपीएफ पुलिस और जीआरपी पुलिस व थाना टूंडला पुलिस के साथ संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान टूंडला रुकने वाली कई ट्रेनों में भी चेकिंग की गई। साथ ही स्टेशन व विश्राम गृह में बैठे यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया।वही क्षेत्राधिकारी ने आरपीएफ पुलिस को रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles

Back to top button