बुलडोजर के सामने आई श्रीकांत त्यागी की पत्नी, जानिए क्या बवाल हुआ नोएडा की सोसाइटी में!

गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने इसका जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि पहले एक तरफा

नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी से अनाधिकृत तरह से लगे विशाल पेड़ों को बुल्डोजर की मदद से हटाया जा रहा है. वहीं, गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने इसका जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि पहले एक तरफा जांच के बाद मेरा घर तोड़कर कार्रवाई की गई और अब मेरे पेड़ों के साथ भी यही किया जा रहा है. मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.’

 

 

बुलडोजर की मदद से हटाया गया अतिक्रमण

नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (एनओआईडीए) ने सोसाइटी के लोगों को चेतावनी दी थी कि अगर गुरुवार की शाम तक निवासियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो शुक्रवार से प्राधिकरण उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि बुधवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सोसाइटी में पूरे दिन सर्वे किया. इस दौरान जहां जहां लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था उस जगह को चिन्हित कर नोटिस दिया गया. इन लोगों को गुरुवार शाम तक अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था. लेकिन किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके बाद प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सोसाइटी में अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले लोगों को 48 घंटे में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी. बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग और वर्क सर्किल के अधिकारी सोसाइटी पहुंचे और लोगों के मकानों का नक्शे से मिलान करवाने के बाद अतिक्रमण की पुष्टि की. बता दें कि नोएडा सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में सार्वजनिक स्थान पर पेड़- पौधे लगाने को लेकर सोसाइटी में रहने वाली एक महिला और तथाकथित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता श्रीकांत त्यागी के बीच अगस्त महीने में विवाद हो गया था. इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा तथा पुलिस ने आरोपी श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button