कीमतों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं, इस वजह से रेट में कमी की उम्मीद

नई दिल्ली . पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price today on 21 July 2021) की कीमतों में आज बुधवार को भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. रविवार और सोमवार को भी कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था. बता दें शनिवार को दिल्ली (Petrol Price In Delhi) में पेट्रोल 30 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ था. हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कीमतों में जल्द ही कमी हो सकती है.

मई के बाद से लगातार तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. जुलाई महीने की बात करें तो अब तक पेट्रोल की कीमतों में 9 बार इजाफा हो चुका है. वहीं, डीजल 5 बार सस्ता हो चुका है.

इस साल अप्रैल के बाद से अब तक पेट्रोल ( Petrol ) की कीमतें 39 बार बढ़ चुकी हैं. वहीं, डीजल के रेट ( Diesel Price) 36 बार बढ़े हैं. विपक्ष के सवाल के जवाब में सरकार ने लोक सभा में यह जानकारी दी है. इस दौरान पेट्रोल की कीमतों में एक बार और डीजल में दो बार कटौती की गई. पेट्रोल के भाव में 64 बार और डीजल में 66 बार कोई बदलाव नहीं किया गया. नॉन सब्सिडी एलपीजी non-subsidised LPG की कीमत एक जुलाई तक एक बार बढ़ी है और एक बार घटी है.

जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल (Petrol price today) की कीमतों में जल्द ही कमी आने की उम्मीद की जा रही है. रविवार को ओपेक समूह के साथ हुई बैठक के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि पेट्रोल जल्द ही सस्ता हो सकता है. बता दें इस बैठक में पूर्ण सहमति बनी है, जिसके तहत पांच OPEC और गैर ओपेक देश कच्चे तेल का उत्पादन अगस्त से बढ़ाएंगे. वहीं, अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है.

यहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल

राजस्‍थान के गंगानगर और मध्‍य प्रदेश के अनुपपूर में मिल रहा है. गंगानगर में आज पेट्रोल का भाव 113.21 रुपये और डीज़ल 103.15 रुपये की दर से मिल रहा है. वहीं, अनुपपूर में आज पेट्रोल का भाव 112.78 रुपये और डीजल का भाव 101.15 रुपये प्रति लीटर पर है.

पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol-Diesel Price on 21 July 2021)
>> दिल्ली – पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई – पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई – पेट्रोल 102.49 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता – पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर
>> बेंगलुरु – पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
>> लखनऊ -पेट्रोल 98.69 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर
>> पटना – पेट्रोल 104.57 रुपये और डीजल 95.81 रुपये प्रति लीटर
>> भोपाल – पेट्रोल 110.20 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर
>> जयपुर – पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर
>> गुरुग्राम – पेट्रोल 99.46 रुपये और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर

Related Articles

Back to top button