ओड़िसा में 5 जनवरी को नहीं हुई कोरोना से कोई भी मौत

भुवनेश्वर : ओडिशा में पिछले छह महीनों में पहली बार 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर कहा, “ यह साझा करते हुए खुशी हो रही है राज्य में छह महीनों के बाद पांच जनवरी को कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई है।”

उन्होंने कहा, “हम अपने कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हैं जिनके अथक प्रयासों ने यह संभव हुआ।”

हालांकि, पिछले 24 घंटों में राज्य के 28 जिलों में 231 नए मामले सामने आए है। सुंदरगढ़ में सबसे अधिक 32, बारगढ़ में 25 और अंगुल में 21 मामले समाने आए है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक की।

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान बहुत जल्द खोले जाएंगे और आगमी दो महीनों के लिए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

राज्य में अब तक 3,27,008 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके है, 1887 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है तथा 1973 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button