नीतीश ने कोरोना से उत्पन्न संकट को देखते हुए शादी समारोह टालने का आग्रह किया

पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट को देखते हुए बुधवार को राज्य के लोगों से शादी विवाह जैसे सामाजिक आयोजनों को टालने का आग्रह किया है।

 कुमार ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा,”कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। यह आपके परिवार और समाज के हित में होगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में आज से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने जैसा कठिन निर्णय भी लेना पड़ा है। उन्होंने लोगों से आगरा करते हुए कहा , “कृपया गाइडलाइंस का पालन कर कोरोना से मुक्ति के प्रयास में सहयोग करें। “

Related Articles

Back to top button