दिल्ली को साधने उतरे नीतीश, इन 6 टॉप नेताओ से कर सकते है मुलाकात।

दिल्ली की यात्रा को लेकर सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत दिन हो गए थे दिल्ली आए।

दिल्ली को साधने उतरे नीतीश, इन 6 टॉप नेताओ से कर सकते है मुलाकात।
दिल्ली की यात्रा को लेकर सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत दिन हो गए थे दिल्ली आए। इसलिए वे दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा, इसमें कोई खास बात नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार है। हम शुरू से कह रहे हैं, जो बिहार में हम जैसे साथ हैं, वैसे ही अगर अधिक से अधिक विपक्ष के लोग साथ आएंगे, तो अच्छा माहौल बनेगा।
केंद्र की बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की लामबंदी में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर हैं। नीतीश कुमार आज राजधानी में एनसीपी चीफ शरद पवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी राजा और INLD नेता ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात कर सकते हैं। नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जेडीएस प्रमुख कुमार स्वामी से मुलाकात की थी।

Related Articles

Back to top button