एनडीए में वापसी के बाद, पहली बार नरेंद्र मोदी से मिले नीतीश कुमार।

नई दिल्ली:बिहार में नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में आने और एनडीए की सरकार बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच हुई यह पहली मुलाकात है।

इससे पहले सितंबर में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से दी गई डिनर पार्टी में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी।यह इसलिए भी अहम है क्योंकि नीतीश कुमार कुछ दिनों पहले तक इंडिया गठबंधन का प्रमुख चेहरा थे। इंडिया गठबंधन के निर्माण में उनका सबसे बड़ा योगदान माना जाता है। वहीं अब बदली हुई राजनैतिक परिस्थिति और बिहार में सत्ता समीकरण बदलने के बाद नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बन चुके हैं।

दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात में क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी मीडिया को अभी नहीं दी गई है लेकिन नीतीश कुमार ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है। बता दें कि राजनीतिक गलियारों में पहले ही सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुलाकात की खबरें जोर पकड़ रही थीं।

वहीं नीतीश कुमार के के पाले में लौटने पर INDIA गठबंधन के नेताओं ने निशाना साधा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि,नीतीश कुमार गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं।

Related Articles

Back to top button