भूपेंद्र पटेल से मिले नितिन, शपथ ग्रहण में मौजूद हो सकते हैं अमित शाह

गांधीनगर. पहली बार विधायक बने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह विजय रूपाणी (Vijay Rupani) की जगह लेंगे जिन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव से 15 महीने पहले शनिवार को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था. पटेल (59) को रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया और वह अपराह्न 2:20 बजे राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पहली बार के विधायक पटेल का नाम शीर्ष पद के लिए सामने आने पर कई लोगों को हैरानी हुई क्योंकि राजनीतिक हलकों में मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की अटकलें चल रही थी, उनमें कहीं भी उनका नाम नहीं था. उधर, गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज गुजरात आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button