एनआईए ने पश्चिम बंगाल से अलकायदा के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अब्दुल मोमिन के रूप में हुई है। एनआईए ने इसे रविवार रात रानीनगर से गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है और विभिन्न स्थानों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

एनआईए ने सोमवार को बताया कि आरोपित अब्दुल मोमिन (32) मुर्शिदाबाद जिले के रायपुर स्थित दरूर हुदा इस्लामिया मदरसे में एक शिक्षक था लेकिन वह अलकायदा के सदस्यों द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल होता रहा है। साथ ही उनके साजिश में भी मोमिन शामिल पाया गया है। आजकल मोमिन अलकायदा के लिए नए सदस्यों की भर्ती करने की कोशिश कर रहा था। इससे संबंधित कुछ इलेक्ट्रानिक उपकरण भी एनआईए ने आरोपित के पास से जब्त किए हैं, जो इस बात के सबूत हैं कि अलकायदा भारत में अलग-अलग ठिकानों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना चाहता है।

उल्लेखनीय है कि सितम्बर, 2020 के बाद से एनआईए अब तक पश्चिम बंगाल से ल्यू यीन अहमद, अबु सुफियान और केरल से मुसर्रफ हुसैन और मुर्सीद हुसैन सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। आरोपित अब्दुल मोमिन 11वां आरोपित है। ये सभी आतंकी संगठन अलकायदा के लिए किसी न किसी रूप में काम करते रहे हैं। एनआईए आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button