क्या आप भी तंत्र मंत्र यंत्र में रखते हैं विश्वास जानिए विश्वास रखना कैसे पड़ सकता है भारी?

क्या आप भी तंत्र मंत्र यंत्र में रखते हैं विश्वास जानिए विश्वास रखना कैसे पड़ सकता है भारी?

 रिपोर्टर – पंकज बालियान

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार की रात को उस समय हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर तांत्रिक क्रिया की कुछ वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल कर दी।

हालांकि वायरल वीडियो में कुछ व्यक्ति खुदाई करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं जमीन पर तांत्रिक क्रिया का कुछ सामान जमीन पर रखा हुआ दिखाई दे रहा है। वही स्थानीय ग्रामीणों व एक मासूम बच्चे का आरोप है कि खुदाई के वक्त मासूम बच्चे को घर में बुलाया गया और उसकी गर्दन काटने का प्रयास किया गया लेकिन बच्चे ने भागकर अपनी जान बचा ली। लेकिन ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

दरअसल आपको बता दें यह मामला शाहपुर थाने के पलड़ा गांव का है, जहाँ घसीटा नाम के व्यक्ति के पुराने घर में तांत्रिक क्रिया चलने के साथ-साथ एक कोने में खुदाई का बड़ा काम तेजी से चल रहा था। लेकिन जादू टोने का घर में चल रहा काम का यह पर्दा उस समय ग्रामीणों ने उठा दिया जब एक मासूम बच्चे की बात सुनकर ग्रामीणों ने उस घर पर धावा बोल दिया । हालांकि ग्रामीणों ने खुदाई के स्थान पर प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल फोन में कई वीडियो बना ली जिसमें दिखाई दे रहा है कि जमीन पर कुछ जादू टोने के लिए मिठाई रखी हुई है जिसके बराबर में धारदार हथियार दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं बराबर में कई फीट गहरा गड्ढा तांत्रिक और मकान मालिक सहित उसके परिवार वाले गड्ढा में को खोदने में लग रहे थे। लेकिन ग्रामीणों ने इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि 4 लोग फरार हो गए। बहरहाल ग्रामीणों सहित मासूम बच्चे अनमोल का आरोप है कि अनमोल को पहले तो घर में सामान लेने के लिए बुलाया गया और जिसके बाद उसकी गर्दन काटने का प्रयास किया गया लेकिन उसने किस तरह से भाग कर अपनी जान बचा ली। वहीं इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है लेकिन पुलिस ने जिन दो व्यक्तियों को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार किया है उनसे पुलिस बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button