काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड आजमगढ़ की तरफ से धूमधाम से मनाया गया नव वर्ष 2022.

नए-नए स्कीम्स कस्टमर्स के लिए आने हैं उस पर भी चर्चा की गई

आजमगढ़ में काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड ने करतारपुर बाईपास स्थित प्लाटिंग होटल में अपने ऑफिस स्टाफ व सेल्स स्टाफ के साथ नव वर्ष 2022 बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। तथा साथ ही 2021 में जिन लोगों ने अच्छा काम किया था उन्हें पुरस्कृत भी किया गया तथा भविष्य में काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड के द्वारा जो नए-नए स्कीम्स कस्टमर्स के लिए आने हैं उस पर भी चर्चा की गई।

जो एक बैंक में होता है वो सभी योजनाएं शामिल

काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड के सीएमडी रवि प्रकाश तिवारी ने कहा कि काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड का जो कार्य है वह बैंकिंग पर आधारित है हमने बैंकिंग क्षेत्र का 80% परसेंट कार्य करना शुरू कर दिया है। चुकी इस समय जो योजनाएं ग्राहकों के लिए चल रही है उसमें व सभी योजनाएं शामिल हैं जो एक बैंक में होता है। 2022 लास्ट तक जाते-जाते आजमगढ़ में 25 से 30 ब्रांच ओपन करने की प्लानिंग चल रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के जितने भी कस्टमर हैं प्रयास यही है कि उन्हें इस संस्था से जोड़कर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button