उमेश पाल हत्याकांड में नया मोड़, अतीक अहमद के 2 गुर्गे और गिरफ्तार।

उमेश पाल की हत्या को आज 17 दिन बीत गए है पुलिस प्रशासन एड़ी चोटी का बल लगाए केस को सुलझाने में लगे है। उत्तरप्रदेश सरकार ने इन दो हफ्तों में कई छापे मारे व कई मुठभेड़ भी हुई लेकिन वह अंजाम तक पहुंचने में असफल रहे। आपको बता दे उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद व उसके बेटों का नाम सामने आया है जिसकी छान बीन पुलिस अभी भी कर रही है।

सूत्रों के हवाले से अब एक नई  खबर मिली है की , उमेश पाल की मौत को किसी बिल्डर ने फाइनेंस किया था, अतीक अहमद के बेटे को एक बिल्डर ने 1.5 करोड़ रुपए दिए थे, जिसकी मदद से वह उमेश पाल की हत्या करने में कामयाब हुआ था। आपको बता दे की STF की टीम ने कौशांबी से 2 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है। Up पुलिस की रणनीति के अनुसार शूटर्स के सरेंडर करने से पहले ही दबोच लिया जाए।

उत्तर प्रदेश सरकार अब इस मामले में बहुत तेज़ी से जुट गई है , व साथ साथ कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले चुकी है। अतीक अहमद के सभी गुर्गों पर पुलिस अपनी खास नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Back to top button