नीतीश कुमार और के.सी. आर की मीटिंग के बाद हलचल में दिखाई दिया सियासी महोल।

मीटिंग के दौरान के.सी. आर ने बीजेपी मुक्त भारत का नारा दिया है जिसमें नीतीश कुमार भी शामिल थ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की मीटिंग के बाद सियासी माहौल काफी गर्म चल रहा है। मीटिंग के दौरान के.सी. आर ने बीजेपी मुक्त भारत का नारा दिया है जिसमें नीतीश कुमार भी शामिल थ।

इसी मुद्दे पर हो रही एक टीवी डिबेट में एक एंकर ने यह सवाल उठाया की क्या बीजेपी मुक्त भारत संभव है। तभी जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने यह कहा की “ बीजेपी के पास 303 संसद है और 273 पर बहुमत है, तो अगर 40 सीटों पर इन्हे पटखनी दे दी जाए तो बीजेपी अपनी जगह पर या जाएगी।“ उन्होंने बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड का जिक्र करते हुए कहा की बीजेपी अकेले पद चुकी है।

उन्होंने आगे यह भी बोल की “उत्तर प्रदेश में क्या होगा इनका? जो स्वरूप ग्रहण किए बिहार में, जो रास्ता दिखाया है की वामपंथी पार्टियों सहित तमाम राजनीतिक दल ने नई सरकार का गठन किया। इसके अलावा, झारखंड में आप देख लो, तो जहा इनकी बहुत सारी सीटे है वही इन्हें निपटा दिया जाए।“ इनका कहना है मीडिया द्वारा जो ब्रह्म पेड़ किया हुआ है की इन्हे हराया नहीं जा सकता, केवल 40 सीटों पर निपटाए तो इनकी कहानी खतम हो जाएगी, यह अजय दुर्ग नहीं है।

Related Articles

Back to top button