कर्नाटक में करीब 3000 संक्रमित लापता

बेंगलुरू कर्नाटक में कोराना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इससे संक्रमित करीब 3000 लोगों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं और लापता हो गये हैं।

राजस्व मंत्री आर अशोक ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा , “ पुलिस उनका पता लगा रही है। हम मुफ्त दवाएं दे रहे हैं जिससे 90 प्रतिशत मामले नियंत्रित हो सके हैं , लेकिन वे (लापता मरीज) अपना फोन बंद कर रखे हैं। वे गंभीर हालत में आईसीयू में बेड के लिए अस्पताल पहुंचे थे। अब यह क्या हो रहा है।”
उन्होंने कहा, “ हमें लगता है कि कम से कम दो से तीन हजार मरीजों ने अपना फोन बंद कर रखा है और अपने घरों को छोड़ चुके हैं। हम नहीं जानते कि वे कहां गये हैं।”
उन्होंने ऐसे मरीजों से अपील की कि वे अपना फोन चालू रखें।

Related Articles

Back to top button