NCERT ने बदला 12वीं का इतिहास का पाठ्यक्रम, मुगल साम्राज्य से जुड़े चैप्टर हटे

एनसीईआरटी ने इस सत्र से 12वीं कक्षा की इतिहास की किताब से ‘किंग्स एंड क्रॉनिकल्स: द मुगल कोर्ट्स’ से जुड़े चैप्टर और टॉपिक्स हटा दिए हैं।नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा मुगल इतिहास पर अध्यायों को हटाने के फैसले के बाद विवाद खड़ा हो गया, शिक्षा निकाय के प्रमुख ने अब एक स्पष्टीकरण जारी किया है।
एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि मुगलों के अध्यायों को नहीं छोड़ा गया है। यह झूठ है अध्याय पर मुगलों को गिराया नहीं गया है। पिछले साल एक युक्तिकरण प्रक्रिया थी क्योंकि करुणा काल के चलते हर जगह छात्रों पर दबाव था उन्होंने कहा।
जानकारी के मुताबिक निदेशक ने बहस को अनावश्यक बताते हुए कहा कि विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की है कि यदि अध्याय को हटा दिया जाता है, तो इससे बच्चों के ज्ञान पर कोई असर नहीं पड़ेगा और एक अनावश्यक बोझ को हटाया जा सकता है। बहस अनावश्यक है। जो नहीं जानते, वे पाठ्यपुस्तकों की जांच कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button