नक्सलियों ने की उपनिरीक्षक मुरली ताती की हत्या

बीजापुर, छत्तीसगढ़ के गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार से बुधवार को अपहृत किए गए उपनिरीक्षक मुरली ताती की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उपनिरीक्षक ताती के अपहरण के 4 दिन बाद उनका शव गंगालूर के कुमसुम पारा में मिला है। शव के पास से नक्सलियों द्वारा फेंका गया एक पर्चा भी मिला है, जिसमें नक्सलियों ने उन पर ग्रामीणों की हत्या करने और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगायें हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गया है। मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ताती की पत्नी और उनके भाई ने नक्सलियों से बिना शर्त उनको रिहा करने की अपील की थी। जगदलपुर में पदस्थ ताती अवकाश लेकर अपने गांव में डेढ़ महीने से रह रहा था। बुधवार को पालनार इलाके में आयोजित मेले में वह घूमने गया हुआ था, इसी दौरान नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया था। एसआई आत्मासमर्पित नक्सली है, समर्पण के बाद जिला बल में भर्ती हुआ था। नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े अभियान उसकी निशानदेही पर चलायें गए थे, जिसमें बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलताएं मिली थी।

Related Articles

Back to top button