अफ़ग़ान फ़ुटबॉल खिलाड़ी की काबुल में अमेरिकी जहाज़ से गिरकर हुई मौत

अफ़ग़ानिस्तान के युवा फ़ुटबॉल खिलाड़ी ज़की अनवरीImage caption: अफ़ग़ानिस्तान के युवा फ़ुटबॉल खिलाड़ी ज़की अनवरी

अफ़ग़ानिस्तान में एक युवा फ़ुटबॉल खिलाड़ी ज़की अनवरी की उस वक़्त मौत हो गई जब वो काबुल से जा रहे एक अमेरिकी सैन्य विमान में छिपकर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

अफ़ग़ानिस्तान प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान में चढ़ने की कोशिश में ज़की अनवरी की मौत हो गई.

हालांकि, उनकी मौत कब हुई इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

19 साल के ज़की अनवरी अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय युवा टीम के लिए खेल चुके हैं.

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद कुछ दिनों पहले हज़ारों लोग देश से निकलने की कोशिश में काबुल हवाई अड्डे पर इकट्ठा हो गए थे. यहां से पश्चिमी देश अपने नागरिकों और अफ़ग़ान सहकर्मियों को देश से बाहर ले जा रहे थे.

काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैन्य विमान में चढ़ते लोगImage caption: काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैन्य विमान में चढ़ते लोग

काबुल हवाई अड्डे से सामने आए कई वीडियो में कई लोग विमान के साथ भागते हुए और विमान के ऊपर चढ़े हुए नज़र आ रहे थे. कई लोग विमान में जबरन घुसने की कोशिश भी कर रहे थे.

स्थानयी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई जहाज़ उड़ने के बाद कम से कम दो लोगों की नीचे गिरने से मौत हो गई.

अफ़ग़ानिस्तान के शारीरिक शिक्षा एवं खेल महानिदेशालय ने फ़ेसबुक पर एक बयान जारी कर ज़की अनवरी को श्रद्धांजलि दी है.

महानिदेशालय ने कहा, “उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के लिए प्रार्थना करें.”

 

Related Articles

Back to top button