नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी गयी एम्बुलेन्स सेवा,  डीएम ने किया लोकार्पण

सुलतानपुर 18 जून/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विधि विधान के साथ नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड(एन0एफ0एल0) भारत सरकार के उपक्रम द्वारा सी0एस0आर0 के अन्तर्गत जन सामान्य के हित में स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी गयी एम्बुलेन्स सेवा का लोकार्पण किया गया।

जिलाधिकारी  गुप्ता को जोनल प्रबन्धक एनएफएल ने एम्बुलेन्स की चाॅभी सौंपी। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह एम्बुलेन्स कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एन0एफ0एल0 द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जन सामान्य के सेवार्थ सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेन्स जनपदवासियों के लिये लाभप्रद साबित होगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 वी0के0 सोनकर, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, जोनल प्रबन्धक एन0एफ0एल0 सी0आर0 लाखे, राज्य प्रबन्धक एन0एफ0एल0 वी0के0 यादव, क्षेत्रीय प्रबन्धक पी0के0 मिश्रा, प्रदेश महामंत्री व्यापार मण्डल रवीन्द्र त्रिपाठी, एन0एफ0एल0 से संजीव, रनदेव सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि |

Related Articles

Back to top button