नामीबिया से आए चीतों के नए घर की विशेषताएं जानिए

नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा । यह नेशनल पार्क सन 1981 में बना था यह 750 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है । कूनो नेशनल पार्क को 2018 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया ।

चीतों के आने से क्या फायदा होगा ?

वहा के लोगों ने बताया की इन चीतों के आने से नेशनल पार्क दुनियाभर में मशहूर हो जाएगा इससे टूरिज्म को भी मदद मिलेगी और ज्यादा रोज़गार मिलेगा । यहाँ पर रिज़ॉर्ट बनाया जाएगा पूरी सुविधाओं के साथ । इस नेशनल पार्क में तीन प्रवेश द्वार है ।



यह नेशनल पार्क अंदर से बहुत मनमोहक है इसमे करधई, खैर, सलाई जैसे पेड़ नज़र आएगें । यहा के घास के मैदान बहुत बड़े है । यहाँ पर कूनो नाम की नदी बहती है जिससे जंगल के भीतर सिचाई करने में मदद मिलती है ।



चीतों के नए घर के लिए इसी कारण से कोनू नेशनल पार्क को चुना गया है ।

Related Articles

Back to top button