नालंदा – राजगीर के लोगों का फूटा गुस्सा,आगजनी कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध कर रहे है नारेबाजी

राजगीर थाना इलाके के गिरियक चौक के पास शनिवार की शाम को बदमाशों ने सड़क पर चल रहे आधा दर्जन से अधिक राहगीरों को लाठी डंडे से जमकर पीटा। कई लोगों के सर फट गये। घायलों में बंगाली पाड़ा के दीपेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, झालर का मोहम्मद आलम, रोहित कुमार, कुंड पर का धर्मेन्द्र कुमार, तुलसी गली का विक्की कुमार, सुधीर कुमार सहित अन्य शामिल है। इसमें जितेन्द्र कुमार की हालत गंभीर है। सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से जितेन्द्र को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया |

घटना की सूचना पाकर DSP सोमनाथ प्रसाद व थानाध्यक्ष संतोष कुमार अस्पताल पहुंच कर घायलों से जानकारी ले रहे हैं। लोगों ने बताया कि अचानक दर्जन भर बदमाश आये और बिना किसी कारण के वहां पर टहल रहे या सब्जी खरीद रहे लोगों को पीटने लगे। इससे अफरातफरी का माहौल हो गया। लाठी व डंडे से मारपीट करने के बाद बदमाश भाग निकले। इस घटना से लोग हैरान हैं और पुलिस को कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की नाकामी से बदमाशों का हौंसला बढ़ गया है। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग निकले थे।

रिपोर्टर – ऋषिकेश

Related Articles

Back to top button