मुजफ्फरनगर: सरकार की वादाखिलाफी को लेकर किसानों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव

किसान मजदूर संगठन 'पूरण' द्वारा डीएम कार्यालय का घेराव किया गया

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश का किसान सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली को लेकर लगातार अपनी नाराजगी जता रहा है। ऐसे में मुजफ्फरनगर में अलग-अलग संगठनों द्वारा लगातार प्रदर्शन और पंचायतें की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को किसान मजदूर संगठन ‘पूरण’ द्वारा डीएम कार्यालय का घेराव किया गया।

डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया

दरअसल, बिजली समेत अपनी तमाम मांगों को लेकर किसान मजदूर संगठन पूरण द्वारा आज डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सूबे में सरकार बनने से पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, जबकि अभी तक भी उसे पूरा नहीं किया गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसानों के ट्यूबवेल पर मीटर ना लगाया जाए वहीं किसानों के खेत में घूम रहे आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए। यही कारण है कि आज किसान बार-बार धरना देने को मजबूर है। किसान मजदूर संगठन पूरण ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र प्रदर्शन करने के लिए भी तैयार है।

Related Articles

Back to top button