महाराष्ट्र को लेकर संसद में हंगामा, राहुल गाँधी लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया !

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर लगातार सियासी घमासान चल रहा है | और अब यही मुद्दा सोमवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र पर भी देखने को मिला | लोकसभा में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के नेताओं ने हंगामा किया | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों को शांत होने के लिए कहा लेकिन हंगामा बढ़ता ही गया |

लोकसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि मैं सदन में एक सवाल पूछना चाहता था, लेकिन अब सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या की गई है | लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने नारे भी लगाए | विपक्ष ने कहा, संविधान की हत्या बंद करो, बंद करो | विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई |

लोकसभा का सत्र शुरू होने से पहले सोनिया गांधी के आवास पर इसी मुद्दे को लेकर बैठक हुई, जिसमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे |

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई | इसके बाद से शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा अपने अपने विधायकों को मुंबई के अलग अलग होटलों में रखा है | भाजपा की सरकार बनने को लेकर इन तीनों पार्टियों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है |

Related Articles

Back to top button