नगर निगम ने जरुरतमंदों को पहुंचाये हजारों भोजन पैकेट

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा जरुरतमंदों को भोजन पहंुचाने का सिलसिला ब्रहस्पतिवार को भी जारी रहा। राधा स्वामी सत्संग आश्रम की मदद से दस दिन में दस हजार जरुरतमंद लोगों को भोजन निगम द्वारा पहुंचाये जा चुके हैं। ब्रहस्पतिवार को महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में एक हजार भोजन पैकेट वितरित कराये गए।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना कफर््यू के कारण जो मजदूर रोजगार से वंचित हो गए है और भोजन के लिए उनका कोई सहारा नही है, या ऐसे कोरोना संक्रमित परिवार जिनमें घर के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए है और खाना बनाने वाला कोई सदस्य नहीं है, ऐसे परिवारों को नगर निगम द्वारा भोजन पहुंचाने का सिलसिला आज भी जारी रहा। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रुम पर सुबह भोजन के लिए आने वाली डिमांड पर जरुरतमंदों को दोपहर का भोजन पहुंचाया जा रहा है। नगर निगम का ये प्रयास है कि कोई भी आदमी भूखा न सोने पाये।

उन्होंने बताया कि राधा स्वामी सत्संग आश्रम के सहयोग से गत दस दिनों से नगर निगम जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित करा रहा है। दस दिन में दस हजार पैकेट भोजन वितरित कराये जा चुके है और अभी ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इस कार्य के लिए दो गाड़ियों की व्यवस्था करते हुए 15 सदस्यों की एक टीम बनायी गयी है, जो लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जरुरतमंद लोग निगम के कंट्रोल रुम नंबर 8477008057 और लैंडलाईन नंबर 0132-2648112 पर फोन कर भोजन के बारे में डिमांड कर सकते हंै।

ब्रहस्पतिवार को नगर निगम द्वारा प्रकाश लोक काॅलोनी, बेहट रोड जवाहर पार्क, ओजपुरा, आईटीसी गेट के निकट मधुबन विहार, बुढ्ढी माई चैक, बेरीबाग, चैधरी विहार, लक्खीगेट, आतिशबाजान, मौ.खजूरतला, जेल चुंगी शांतिनगर, खलासी लाईन बिहारीलाल का आहता, मौ.मुत्रीबान, चंडीगढ़ पैलेस जम्मूदास, मौ.बंजारान, मौ.काजी, शारदानगर, कम्बोह कटहरा गुरुद्वारे के पास, दीनानाथ बाजार, नूरबस्ती, बेहट रोड निकट हनुमान मंदिर,कारगिल गेट मेला गुघाल, प्रभानगर लेबर काॅलोनी, गोविंद नगर, लेबर काॅलोनी, पेपर मिल रोड शेखपुरा कदीम, अंबेडकर गेट हसनपुर चुंगी, जनकनगर खानआलमपुरा, नया चिलकाना अड्डा, कचहरी पुल रेलवे काॅलोनी, रामनगर मंदिर रोड, दीनानाथ बाजार, काशीराम काॅलोनी दिल्ली रोड, हिम्मतनगर, काशीराम काॅलोनी पेपर मिल रोड, माल गोदाम, कुष्ठ आश्रम, गांधी पार्क व जनमंच के सामने भोजन पैकेट वितरित किये गए।

Related Articles

Back to top button