सांसद की फटकार, घटिया निर्माण हुआ तो ठेकेदार की खैर नहीं

अनूपपुर,  क्षेत्रीय सांसद हिमाद्री सिंह ने शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय के अमरकंटक तिराहे से ग्राम पांगना होते हुए गौरेला की बन रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल में एजेंसी के ठेकेदार और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि यदि सडक़ का घटिया निर्माण कार्य हुआ तो खैर नहीं। कार्य गुणवत्ता युक्त होना चाहिए ताकि लंबे समय तक आवागमन की सुविधा सुचारू रूप से संचालित होता रहें। शासन के पैसे का यदि दुरुपयोग हुआ तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

सांसद हिमाद्री सिंह ने जिला मुख्यालय से ग्राम पांगना होते हुए गौरेला को जोडऩे वाली प्रधाममंत्री ग्रामीण सडक़ योजना से बन रहीं सडक़ निर्माण का औचक निरीक्षण किया। सडक़ निर्माण के तमाम तकनीकी बिंदुओं की जानकारी लेते हुए निर्माण एजेंसी के जिम्मेदारों को दो टूक शब्दों में कहा कि सडक़ का निर्माण कार्य बेहतर तरीके से किया जाए और यदि कोई कमी पाई जाती है तो कार्यवाही के लिए सभी तैयार रहें। सांसद ने कहा मिल रही शिकायतों के उपरांत सडक़ निर्माण का औचक निरीक्षण करने पहुंची और गुणवत्ता को विशेष प्राथमिकता देने का निर्देश दिया हैं।

Related Articles

Back to top button