MP: डब्बू अंकल के साथ ऑनलाइन फ्रॉड, जानिए ठग ने कैसे उड़ा लिए उनके इतने लाख

विदिशा. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा जैसा डांस कर देश में विख्यात हुए ‘डब्बू अंकल’ (संजीव श्रीवास्तव) के साथ बड़ी धोखाधड़ी हो गई. संजीव ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए और  ठगों ने उनके खाते से एक लाख 8 हजार रुपए पार कर दिए. मामले को लेकर संजीव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने मामला साइबर सेल को सुपुर्द कर दिया है. मामले की जांच जारी है.

संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वे इन दिनों सारा कामकाज ऑनलाइन ही कर रहे हैं. ये घटना 5 अगस्त की है. उस दिन जब वे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे थे तब ऐप में कुछ प्रॉब्लम आ गई और ट्रांजेक्शन फेल हो गया. उसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ही कस्टमर केयर नंबर तलाश किया और उन्हें 180041204980 नंबर मिला.

फिर कटते गए रुपए
इस पर उन्होंने कॉल किया. सामने वाले ने संजीव से उनसे खाते की जानकारी ली. उसने जो-जो बोला संजीव बताते गए. कुछ देर बाद कॉल अपने आप कट गया. उनके पास रुपए कटने के मैसेज आने लगे. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ. आरोपियों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल की सिम निकाल कर रख दी.

इसके बाद संजीव श्रीवास्तव सीधे ASP संजय साहू के पास पहुंचे. एएसपी ने मामला साइबर सेल को सौंप दिया. उनके मुताबिक जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा. गौरतलब है कि डब्बू अंकल गोविंदा जैसा डांस कर यूट्यूब पर फेमस हो गए थे. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो भी मौजूद हैं. वह हूबहू गोविंदा की स्टाइल में ही डांस करते हैं.

विदिशा की इस खबर पर भी डालें  नजर
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ (Flood) के कारण हाल बेहाल है. प्रदेश के विदिशा, अशोकनगर और गुना जिले (Ashoknagar And Guna Districts) में बाढ़ से कई गांव पानी की चपेट में आ गए हैं. गुना में पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से 200 लोग पानी में फंस गए हैं. लगातार बारिश होने से बमोरी विधानसभा का सोडा गांव (Soda Village) टापू में तब्दील हो गया है. लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं, गुना, अशोकनगर और विदिशा में बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने के लिए अभियान शुरू हो गया है.

Related Articles

Back to top button