नरोत्तम मिश्रा बोले- युवक धर्म छिपाकर बेच रहा था चूड़ियां, कांग्रेस बोली- तो गले में धर्म की तख्ती ब

 

 

 

 

 

इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मच गया है। एक तरफ कांग्रेस के साथ साथ कई लोग इसे अपराध की संज्ञा दे रहे हैं तो दूसरी ओर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि चूड़ी वाला अपना धर्म छिपाकर इलाके में चूड़ी बेच रहा था इसलिए यह विवाद हुआ। गृहमंत्री के इस बयान पर अब सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस ने गृह मंत्री के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि युवक अपना धर्म और नाम छिपा कर चूड़ियां बेच रहा था लेकिन विवाद की शुरुआत हाथ पकड़ने पर हुई। इसके बाद जब उसका आधार कार्ड देखा तो उसके धर्म का पता चला। सवाल यह है कि उसने अपना धर्म क्यों छिपाया? सही नाम से घूमे जहां घूमना है, कौन रोक रहा है लेकिन उसने ऐसा क्यों किया।

गृहमंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है और कहा कि सूबे की सरकार कार्रवाई ना करने के लिए पुलिस पर दबाव डाल रही है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। चूड़ी वाले से मारपीट का वीडियो सबने देखा कि है कि किस बेरहमी से उसको पीटा गया जबकि वो गिड़गिड़ा रहा था। इंदौर गृह मंत्री के प्रभार का जिला है और वहीं यह हाल है। एक तो बच्चे की बेरहमी से पिटाई हुई और अब उसपर ही कार्रवाई हो रही है?  सब कुछ सरकार के संरक्षण में हो रहा है। गृहमंत्री बोल रहे हैं कि धर्म बदलकर चूड़ी बेच रहा था तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अब हमें धर्म की तख्ती गले मे लगाकर व्यापार करना पड़ेगा? गृह मंत्री समाज को यह किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद यही नहीं रुके उन्होंने इंदौर के कांग्रेस नेताओं पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि भोपाल से हम लोग जब बच्चे के लिए मेहनत कर रहे थे तो तब से लेकर अब तक इंदौर में रहने वाले कांग्रेस के नेता क्या कर रहे हैं? जबकि कायदे से कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष को वहां थाने पहुंच जाना चाहिए था लेकिन ऐसा अब तक क्यों नहीं हुआ?

Related Articles

Back to top button