मेरे विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार’, भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने खुलेआम कह दी ये बात

भूमि एवं राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है. खासकर विभाग के नीचले स्तर के कर्मचारियों की मनमानी के कारण विवाद काफी बढ़ जाता है. यह बात कोई और नहीं बल्कि विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने कहीं. उन्होंने ये बातें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तमाम मीडिया के समाने कहीं. मंत्री जी ने कहा कि मैं खुले शब्दों में कहता हूं कि भूमि एवं राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है. जिसपर अंकुश लगाने की ओर से हमने पहल करना शुरू कर दिया है.मंत्री रामसूरत राय ने प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि जमाबंदी कायम करना, बिना किसी दबाव के दाखिल खारिज की व्यवस्था करना और एलपीसी की समस्या का समाधान करना ये तीन काम पर मेरी फोकस है. जिसको लेकर हमने पहल भी शुरू कर दी है. विभाग का कार्यभार संभालते ही पहले समीक्षा बैठक में मैंने इस सारी समस्याओं की ओर इंगित किया. साथ ही मुख्यमंत्री से इसके लिए सहयोग मांगा.मंत्री ने विभाग में कर्मचारियों की कमी को भी एक कारण बताते हुए कहा कि 60 प्रतिशत के ज्यादा हैंड की कमी है. 80 फीसदी अमीन नहीं है, सीआई की कमी और प्रमोटी सीओ होने के कारण समय पर लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री से बात हुई है. जल्द ही रिक्त पदों को थोड़ा-थोड़ा करके भरने का काम किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button