मई से अब तक 500 से अधिक दक्षिण कोरियाई छात्र कोरोना संक्रमित

सिओल। मई से लेकर अब कर कोरोना महामारी से 500 से अधिक दक्षिण कोरियाई छात्र संक्रमित हो गए हैं यह घोषणा शुक्रवार को की गई है।

शिक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए प्रमुख विपक्षी पार्टी पीपुल्स पावर पार्टी के प्रतिनिधि ने बयान जारी कर कहा है कि किंडरगार्टन, एलिमेंट्री, मिडिल और हाईस्कूल के बच्चों के बीच 20 मई से 25 सितम्बर तक कुल 561 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

क्षेत्रों की बात करें तो राजधानी सिओल में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है जो 195 है। इसके बाद गिओंगी प्रांत में 182 और डाएगू शहर में 22 संक्रमित है।

कुल छात्र मरीजों में से 473 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 88 अभी भी अस्पतालों में क्वारनटीन में हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 63 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,952 हो गई है।

लगातार दूसरे दिन सौ से कम संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को भी 77 मामले दर्ज हुए थे। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई है और देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 416 हो गई है।

Related Articles

Back to top button